कार्यालय सचित, उ0प0 बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज
विज्ञप्ति
12460 सहायक अध्यापक भर्ती प्रकिया में जनपदीय चयन समिति के
अनुमोदनोपरान्त अनन्तिम चयन सूची सम्बन्धित जनपद के राष्ट्रीय सूचना
विज्ञान केन्द्र (एन०आई०सी०) के पोर्टल/ वेबसाइट पर दिनांक
27.12.2023 को अपरान्ह में सम्बन्धित जनपद द्वारा अपलोड की जायेगी।
शैक्षिक/प्रशिक्षण अभिलेखों की जांच की समय सारिणी एवं निर्देश बेबसाइट
https://basiceducation.up.gow.in पर उपलब्ध है।
पृष्टांकन संख्या- वे०शि०प० /35972/2023-24
दिनांक 24.12.2023
Exclusive
(प्रताप सिंह बघेल)
सचिव
बेसिक शिक्षा परिषिद, प्रयागराज

पंजीकरण व आवेदन पत्र की प्रति, शुल्क जमा करने का
साक्ष्य, सभी शैक्षिक व प्रशिक्षण अभिलेख, उसकी दो सेट स्व
प्रमाणित छायाप्रति, चार पासपोर्ट साइज फोटो के साथ
उपस्थित होना होगा। जो नियुक्ति पा चुके हैं उन्हें शामिल नहीं
किया जाएगा। शैक्षिक, प्रशिक्षण अभिलेखों की जांच के बाद
अर्ह पाए गए अभ्यर्थियों को जनपदीय समिति के अनुमोदन के
बाद नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा।
12460 सहायक अध्यापक भर्ती 1आपको बता दें कि परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्वा
को सुथारने के लिए शिक्षा विभाग लगातार प्रयास कर रहा है।
बेसिक शिक्षा परिषद ने जिन स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति 50
फीसदी होने पर स्कूल के संबंधित शिक्षकों का वेतन रोकने का
आदेश दिया है। इसके अलावा हाल ही में बेसिक शिक्षा विभाग
ने प्रयागराज जिले बिना मान्यता के चल रहे 221 विद्यालयों
की पहचान कर उन्हें नोटेस भेजा है। इनमें से कई स्कूलों पर
एक-एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।12460 सहायक अध्यापक भर्ती
