Bihar Teacher Vacancy 2023

                                                बिहार लोक सेवा आयोग
विज्ञापन सं.-20/2023, शिक्षा विभाग, बिहार के अन्तर्गत विद्यालय अध्यापक के कुल 1,70,461 (एक लाख सत्तर हजार सौ एकसठ) पदों पर नियुक्ति हेतु सुयोग्य भारतीय नागरिक
 तथा बिहार राज्य के स्थायी निवासी उम्मीदवारों से विहित प्रपत्र में ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। ऑनलाइन आवेदन भरने हेतु विस्तृत दिशा निर्देश बिहार लोक सेवा
www.bpsc.bih.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन की तिथि से प्रदर्शित की जायेगी।

नोट:- (1) ऑनलाइन आवेदन के क्रम में अभ्यर्थियों से कतिपय सूचना सिर्फ डाटाबेस संधारित करने हेतु
ली जाती है। अगर उक्त सूचना से संबंधित किसी प्रकार का छूट विज्ञापन में अंकित नहीं है, तो
उसका दावा न तो मान्य होगा और न ही उसका लाभ देय होगा। विज्ञापन में वर्णित
सूचनाएँ / शर्त / जानकारी / किसी प्रकार का छूट ही अंतिम रूप से मान्य होगा।
नोट:-
(2) आयोग द्वारा किसी भी समय माँगे जाने पर अभ्यर्थियों को सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत
निम्नलिखित प्रमाण-पत्रों की मूल प्रतियाँ सत्यापन हेतु प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा-

Bihar Teacher Vacancy 2023

  1. मैट्रिक का प्रमाण-पत्र / अंक पत्र (जन्म तिथि के साक्ष्य के लिए) ।
    2.
    विज्ञापन की कंडिका-4 शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक योग्यता एवं शिक्षक पात्रता / दक्षता परीक्षा उत्तीर्णता
    के अनुरूप सक्षम प्राधिकार के द्वारा निर्गत प्रमाण-पत्र ।
  2. विज्ञापन की कंडिका-4 शैक्षणिक योग्यता के अनुरूप अंक-पत्र |
  3. बिहार राज्य के स्थायी निवासी संबंधी प्रमाण पत्र ।
  4. पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए क्रीमीलेयर रहित प्रमाण पत्र (महिला
    उम्मीदवारों के लिए पिता के नाम एवं पता से निर्गत क्रीमीलेयर रहित प्रमाण पत्र) (दावा करने
    की स्थिति में)।
  5. पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए क्रीमीलेयर रहित घोषणा पत्र (विगत 1
    वर्ष से पूर्व का क्रीमीलेयर रहित प्रमाण पत्र होने पर)। (दावा करने की स्थिति में ) ।
  6. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए जाति एवं स्थायी निवास प्रमाण
    पत्र (महिला उम्मीदवारों के लिए पिता के नाम एवं पता से निर्गत जाति एवं स्थायी निवास प्रमाण
    पत्र ) । (शुल्क में रियायत / छूट का दावा करने की स्थिति में)।
  7. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) का दावा करने वाले आवेदक बिहार सरकार के अधिसूचना
    संख्या – 2622, दिनांक-26.02.2019 के आलोक में विहित प्रपत्र में सक्षम प्राधिकार द्वारा वित्तीय
    वर्ष 2022-2023 के आधार पर निर्गत तत्संबंधी प्रमाण-पत्र ( दावा करने की स्थिति में)।
  8. दिव्यांगता से संबंधित विहित प्रपत्र में सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत वैध प्रमाण पत्र (दावा करने
    के स्थिति में)।
    नोट:- मूकबधिर दिव्यांग (DD) का दावा करने की स्थिति में IGIMS, Patna से एवं चलन दिव्यांग (OH).
    मनोविकार दिव्यांग एवं बहुदिव्यांग (MD) एवं दृष्टि दिव्यांग (VI) का दावा करने की स्थिति में
    PMCH, Patna से निर्गत दिव्यांगता प्रमाण पत्र।
  9. सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार सरकार के पत्रांक-10668, दिनांक-29.06.2022 के अनुसार
    बेंचमार्क दिव्यांग (PwBD) अभ्यर्थियों को श्रुतिलेखक एवं अन्य सुविधा का दावा करने के स्थिति
    में उपर्युक्त अधिसूचना के साथ संलग्न अनुसूची-I में सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र एवं
    अनुसूची-II में शपथ पत्र।
  10. भूतपूर्व सैनिकों को उम्र सीमा में छूट का दावा करने की स्थिति में तत्संबंधी प्रमाण पत्र।
  11. स्वतंत्रता सेनानी के पोता / पोती / नाती / नतीनी का दावा करने वाले अभ्यर्थियों के लिए जिला
    पदाधिकारी या उनके द्वारा प्राधिकृत पदाधिकारी के हस्ताक्षर से निर्गत (भूतपूर्व स्वतंत्रता सेनानी
    के पोता / पोती / नाती / नतीनी होने का ) प्रमाण-पत्र ( दावा करने की स्थिति में)।
  12. केन्द्र सरकार, बिहार सरकार या किसी अन्य राज्य सरकार के अधीन किसी भी पद पर नियुक्त
    हों तो परीक्षा में भाग लेने हेतु सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत अनापत्ति प्रमाण पत्र (No Objection
    Certificate)।
  13. फोटोयुक्त पहचान पत्र (आधार कार्ड)।
  14. हाल का खिंचा हुआ 2 (दो) फोटो।
  15. लिखित परीक्षा के लिए भरे एवं डाउनलोड किये गये आवेदन की प्रति ।
  16. लिखित परीक्षा के लिए निर्गत e-Admit card की प्रति ।
  17. ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ करने की तिथि
  18. 15.06.2023
  19. 2.
  20. ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि
  21. 12.07.2023
  22. ऑनलाइन आवेदन भरने से संबंधित आवश्यक (विस्तृत) निर्देश आयोग के आधिकारिक वेबसाईट www.bpsc.bih.nic.in/www.onlinebpsc.bihar.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन की तिथि से प्रदर्शित कीजाएगी

Bihar Teacher Vacancy 2023

Please share

Leave a comment

Up Basic Teacher Transfer 2023
Up Basic Teacher Transfer 2023 Pet dard ke gharelu nuske