ब्लॉगिंग क्या है
यह एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसके द्वारा हम अपने किसी भी विषय के ज्ञान को लोगों तक पहुंचा सकते हैंलोगों के मन में यही सवाल आता है की Blogger kaise bane इसके लिए हमें सभी विषयों की जानकारी होना आवश्यक है ऐसा नहीं है
Blogger kaise Bane
#1 ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें
ब्लॉगिंग को कोई भी व्यक्ति कर सकता है इसके लिए आपको विशेष ट्रेनिंग की जरूरत नहीं होती बस आपको किसी भी विषय पर लिखने का अच्छा ज्ञान होना चाहिए
#2 blogging do type se kr skte hai
पहला तरीका blogger.com पर
दूसरा तरीका WordPress.com पर
succes
#1 पहला तरीका blogger.com पर
यह प्लेटफार्म एकदम फ्री होता है इस पर किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं है blogger.com पर जाकर अपना अकाउंट बना ले उसके बाद सही विषय का चुनाव करके उसके ऊपर आपको लिखना होता है फिर उसको पोस्ट कर दें शुरू में पोस्ट करते जाएं
#2word press me apni website banana
वर्डप्रेस एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसमें आपको वेब होस्टिंग लेनी होती है इसके लिए बहुत सारी कंपनियां हैं जैसे
1. Hostinger 2.godaddy 3.cloudways 4.A2 Hosting
लेकिन इस प्लेटफॉर्म का यूज करने पर आपको सालाना कुछ पैसे चुकाने पड़ते हैं जैसे होस्टिंग का 1 साल का प्लान 3000 तक हो सकता है या उससे कम भी हो सकता है
आप लोगों को ब्लॉगिंग शुरू करनी है तो सबसे पहले blogger.com से ही शुरू करके देख सकते हैं क्योंकि यह बिल्कुल फ्री होता है इसके द्वारा आप अनुभव प्राप्त कर सकते हैं उसके बाद ही आप वर्डप्रेस पर अपना पेज बनाएं
#blogger.com पर जाकर अपना अकाउंट बना ले अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए एक नाम का चुनाव करें उसके बाद उसी से रिलेटेड विषय का चुनाव करके उस पर एक आर्टिकल लिखें फिर पोस्ट कर दें आप एक से अधिक ब्लॉग नाम का चुनाव कर सकतें हैं आप जो भी टाइटल का चुनाव करेंगे उसी पर आधारित आपके आर्टिकल होनी चाहिए धीरे-धीरे आप पोस्ट करते जाइए जबआपका पेज को लोगों द्वारा पसंद किया जाएगा तो गूगल ऐडसेंस के द्वारा उस ब्लॉग से पैसे भी कमाना शुरू कर सकते हैं