intra district teacher transfer 2024

पारस्परिक अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण प्रेषक,
सचिव
सेवा में,
उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद
प्रयागराज ।
श्री निर्मय सिंह,
असरवां रामगंज।
पत्रांक- बे०शि०प० / 629-630 / 2024-25 दिनांक – 20104. सम्प विषय— माननीय मुख्यमंत्री जी के कार्यालय से प्राप्त संदर्भ संख्या 60000240058703 के सम्बन्ध में। महोदय,
उपर्युक्त विषयक आई०जी०आर०एस० सन्दर्भ संख्या 60000240058703 के माध्यम से आप द्वारा पारस्परिक अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण प्रक्रिया के अन्तर्गत कार्यमुक्त किये जाने का अनुरोध किया गया है।
विशेष अपील संख्या-419 डी0 / 2021 अजय कुमार बनाम उ0प्र0 राज्य व अन्य में पारित आदेश दिनांक 05. 07.2021 के विरुद्ध माननीय उच्चतम न्यायालय में विशेष अनुज्ञा याचिका संख्या-8020 / 2022 उ0प्र0 राज्य व अन्य बनाम अजय कुमार व अन्य एवं माननीय न्यायालय द्वारा रिट याचिका संख्या-10432 / 2023 तेजस्वी सिंह बनाम उ०प्र० राज्य व अन्य विचाराधीन होने के कारण पारस्परिक अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण की कार्यवाही नहीं की जा सकी थी। मा0 उच्च न्यायालय द्वारा प्रकरण को निर्णीत किये जाने के उपरान्त सॉफ्टवेयर में आवश्यक परिमार्जन किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। माननीय न्यायालय द्वारा विभिन्न याचिकाओं में स्थानान्तरण की कार्यवाही केवल ग्रीष्मावकाश एवं शीतावकाश में ही किये जाने के आदेश दिये गये है।
जन सुनवाई पोर्टल पर निर्धारित व्यवस्थानुसार, मांग / सुझाव / आर्थिक सहायता / स्थानान्तरण / नौकरी दिये जाने की मांग / मा० न्यायालय से सम्बन्धित प्रकरण पोषणीय नहीं है। आपका प्रकरण मांग / सुझाव / स्थानान्तरण से सम्बन्धित होने के कारण जन सुनवाई पोर्टल पर पोषणीय नहीं है।
कृपया उक्त से अवगत होने का कष्ट करें।
पृ०सं० बे०शि०प०/ 629-630
भवदीय
(राजेन्द्र सिंह) उप सचिव
उ०प्र०
बेसिक शिक्षा परिषद
प्रयागराज
/ 2024-25 तदिनांक-
प्रतिलिपि – लोक शिकायत अनुभाग-2 मा0 मुख्यमंत्री जी कार्यालय को सन्दर्भ संख्या 60000240058703 के

intra district teacher transfer 2024

Please share

Leave a comment

Up Basic Teacher Transfer 2023
Up Basic Teacher Transfer 2023 Pet dard ke gharelu nuske