अंतर्जनपदीय स्थानांतरण आवेदन की प्रक्रिया up

अंतर्जनपदीय स्थानांतरण आवेदन की प्रक्रिया up

अभ्यर्थी कृपया रजिस्ट्रेशन / आवेदन करने से पूर्व नीचे दिए गए विवरण / सूचनाएं तैयार रखें –

  • फोटो की स्कैन कॉपी JPG अथवा JPEG format में अधिकतम 20 KB तक
  • हस्ताक्षर / sign की स्कैन कॉपी JPG अथवा JPEG format में अधिकतम 20 KB तक
  1. रजिस्ट्रेशन में प्रयुक्त मोबाइल नंबर को प्रक्रिया पूर्ण होने तक अनिवार्य रूप से संचालित रखें
  2. आवेदक शासनादेश संख्या 2024/68-5-2019-810/2017 टी०सी० दिनांक 02/12/2019 एवं दिये गए निर्देशों का भली-भॉंति अध्ययन कर अपना आवेदन पत्र स्वयं सही-सही भरें।
  3. ऑनलाइन आवेदन करने के उपरांत उसमें किसी प्रकार का संशोधन किसी भी स्तर पर संभव नहीं होगा |
  4. नाम, पिता का नाम तथा जन्मअतिथि हाईस्कू्ल प्रमाण पत्र के अनुसार भरी जाये।
  5. आवेदन पत्र में तारांकित * बॉक्स में प्रविष्टि किया जाना अनिवार्य है।
  6. मानव संपदा आईडी मोबाइल नंबर और कैप्चर भरे ओटीपी आपके फोन पर आएगा
  7. OTP भरने के बाद Fill/Print Application पर जाएं 
  8. बॉक्स में टिक करने के बाद आई एग्री पर क्लिक करें
  1. : उसके तुरंत बाद आपका application form खुल जाएगा: मानव संपदा पोर्टल पर उपलब्ध विवरण चेक करें
  1. अपना फॉर्म फिल करें
  2. उसके बाद सावधानीपूर्वक जनपद का चुनाव करें
  1. भारांक हेतु जिस भी मानक में आप आते हैं इसके विकल्प पर क्लिक करें
     उसके नीचे भारांक हेतु दस्तावेज अपलोड करें
  1. उसके बाद अपना नवीनतम फोटो और स्वयं के हस्ताक्षर अपलोड करें कैप्चा भरने के बाद फाइनल सबमिट करें
Please share

Leave a comment

Up Basic Teacher Transfer 2023
Up Basic Teacher Transfer 2023 Pet dard ke gharelu nuske