अंतर्जनपदीय स्थानांतरण आवेदन की प्रक्रिया up
अभ्यर्थी कृपया रजिस्ट्रेशन / आवेदन करने से पूर्व नीचे दिए गए विवरण / सूचनाएं तैयार रखें –
- फोटो की स्कैन कॉपी JPG अथवा JPEG format में अधिकतम 20 KB तक
- हस्ताक्षर / sign की स्कैन कॉपी JPG अथवा JPEG format में अधिकतम 20 KB तक
- रजिस्ट्रेशन में प्रयुक्त मोबाइल नंबर को प्रक्रिया पूर्ण होने तक अनिवार्य रूप से संचालित रखें
- आवेदक शासनादेश संख्या 2024/68-5-2019-810/2017 टी०सी० दिनांक 02/12/2019 एवं दिये गए निर्देशों का भली-भॉंति अध्ययन कर अपना आवेदन पत्र स्वयं सही-सही भरें।
- ऑनलाइन आवेदन करने के उपरांत उसमें किसी प्रकार का संशोधन किसी भी स्तर पर संभव नहीं होगा |
- नाम, पिता का नाम तथा जन्मअतिथि हाईस्कू्ल प्रमाण पत्र के अनुसार भरी जाये।
- आवेदन पत्र में तारांकित * बॉक्स में प्रविष्टि किया जाना अनिवार्य है।
- use this https://interdistricttransfer.upsdc.gov.in/ दिए गए लिंक पर क्लिक करें
- मानव संपदा आईडी मोबाइल नंबर और कैप्चर भरे ओटीपी आपके फोन पर आएगा
- OTP भरने के बाद Fill/Print Application पर जाएं
- बॉक्स में टिक करने के बाद आई एग्री पर क्लिक करें
- : उसके तुरंत बाद आपका application form खुल जाएगा: मानव संपदा पोर्टल पर उपलब्ध विवरण चेक करें
- अपना फॉर्म फिल करें
- उसके बाद सावधानीपूर्वक जनपद का चुनाव करें
- भारांक हेतु जिस भी मानक में आप आते हैं इसके विकल्प पर क्लिक करें
उसके नीचे भारांक हेतु दस्तावेज अपलोड करें
- उसके बाद अपना नवीनतम फोटो और स्वयं के हस्ताक्षर अपलोड करें कैप्चा भरने के बाद फाइनल सबमिट करें