डॉक्टर कैसे बन सकते हैं

डॉक्टर कैसे बन सकते हैं
डॉक्टर कैसे बन सकते हैं

डॉक्टर बनने के लिएआपको क्लास 10thमें साइंस सब्जेक्ट लेने होते हैं10th पास करने के बाद जब आप क्लास 12th में आते हैं तो आपको साइंस सब्जेक्ट चुने होते हैं जिसमें सब्जेक्ट के रूप में आपको biology physics chemistry or English लेना पड़ता है उसके बाद हमारे मन में यह सवाल आता है कि हम डॉक्टर कैसे बन सकते हैं

डॉक्टर बनने के लिए आपको12th पास करनी होती हैउसके बाद government द्वारा हर साल एक परीक्षा NEET की परीक्षा आयोजित की जाती है नीट परीक्षा मेंआपको अच्छे से अच्छे नंबर लाने होते हैंनीट परीक्षा में जिस स्टूडेंट के जितने ज्यादा अंक होते हैंउसको उसी के आधार पर MBBS BDS BAMS BHMS की सीटों का आवंटन होता हैअधिक अंक वालों को MBBS सीट मिलती है उससे कम अंक आने पर BDS सीट मिलती है उससे कम आने पर BAMS और BHMS सीट मिलती है

MBBS डॉक्टर कैसे बन सकते हैं

डॉक्टर बनने के लिए आपको 12TH के बाद NEET परीक्षा की तैयारी करनी होती है जिसकी पढ़ाई आप सेल्फ स्टडी के द्वारा भी कर सकते हैं और कोचिंग का सहारा भी ले सकते हैं बहुत से प्रसिद्ध कोचिंग संस्थान है जो नीट परीक्षा की तैयारी कराते हैं जैसे राजस्थान में कोटा प्रसिद्ध है मेडिकल की तैयारी के लिए और दिल्ली में आकाश संस्थान मेडिकल की तैयारी के लिए प्रसिद्ध है जिसकी फीस लगभग सालाना एक या डेढ़ लाख होती है या उससे कम यदि हो सकती है (डॉक्टर कैसे बन सकते हैं)

NEET परीक्षा में MBBS सीट कैसे मिलती है

MBBS डॉक्टर बनने के लिए आपको नीट परीक्षा जो 700 अंक की होती है उसमें आपको कैटिगरी वाइज अंक लाने पड़ते हैं एमबीबीएस की सीट के लिए हर साल कट ऑफ बदलती रहती है आपको MBBS की सीट 550 या उससे अधिक नंबर लाने पर मिल सकती है इसके बाद आपको सरकार द्वारा आयोजित काउंसलिंग में भाग लेना होता है काउंसलिंग में आपको अपने नंबरों के आधार पर कॉलेज का चुनाव करना होता है जिसमें आप एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करेंगे MBBS की पढ़ाई 5 साल की होती है अधिकअंक लाने परआपको गवर्नमेंट कॉलेज मिल जाता है जिसकी फीस एक मध्यम परिवार भी आसानी से दे सकता है मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेते हैं तो आपको साढ़े चार साल पढ़ाई करनी होती है। इसके बाद इंटर्नशिप पूरी करके आपको डिग्री मिलती है

कॉलेज कॉलेज की फीस

Top Medicale college

डाॅक्टर बनने में कितना पैसा लगेगा ये पूरी तरह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कौन से काॅलेज में एडमिशन ले रहे हैं और कौन सा कोर्स कर रहे हैं।

अगर आप एमबीबीएस में एडमिशन लेते हैं तो एक सरकारी काॅलेज की फीस 15,000 से लेकर एक लाख सालाना हो सकती
है। सबसे कम फीस AIIMS की है जो लगभग 1600 रुपए सालाना होती है। डॉक्टर कैसे बन सकते हैं

वहीं एमबीबीएस प्राइवेट काॅलेज की फीस 5 लाख से लेकर 25 लाख रुपए तक हो सकती है। कुछ कॉलेजों की फीस इससे भी ज्यादा है।हर कॉलेज की फीस अलग अलग होती है और सरकारी मेडिकल कॉलेज की तुलना में प्राइवेट कॉलेज की फीस काफी ज्यादा होती है। हमने निचे कुछ पॉपुलर कॉलेज के नाम और उनकी सलाना फीस बताई हैं।

MBBS डॉक्टर की एवरेज सैलरी इंडिया में 40,000 रूपए से 50,000 रूपए तक की होती है और ये सैलरी समय और एक्सपीरियंस के साथ साथ बढ़ती भी जाती है।

एक डॉक्टर की सैलरी कई बातों पर निर्भर करती है जैसे स्टूडेंट्स किस कॉलेज से अपनी डिग्री पूरी की है और साथ ही वे कौन से हॉस्पिटल में काम कर रहे हैं।

अगर आप किसी बड़े सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल में काम करते हैं तो आपको शुरूआती सैलरी हर महीने लाखों की मिल सकती है।मुझे उम्मीद है की इस आर्टिकल में बताए गए सभी जानकारी आपको अच्छे लगे होंगे और अब आपको MBBS डॉक्टर के बारे में सब कुछ पता चल गया होगा। NEET https://www.nta.ac.in

Please share

Leave a comment

Up Basic Teacher Transfer 2023
Up Basic Teacher Transfer 2023 Pet dard ke gharelu nuske